RBI: 24 फीसदी लोगों ने अभी तक नहीं जमा किए दो हजार रुपए के नोट

RBI के एलान के बाद से ही लोग लगातार 2000 रुपए के नोटों को बैंको में जमा कर रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के निर्णय के बाद से 76 प्रतिशत नोट यानी 2.72 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में […]

Date Updated
फॉलो करें:

RBI के एलान के बाद से ही लोग लगातार 2000 रुपए के नोटों को बैंको में जमा कर रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को कहा कि चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वापस लेने के निर्णय के बाद से 76 प्रतिशत नोट यानी 2.72 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों में वापस आ गये हैं. हालांकि अभी भी बैंक के पास 24 प्रतिशत नोट वापस आने बाकी हैं.

बता दें आरबीआई ने इसी साल मई के महीने की 23 तारीख को अचानक से 2000 रुपए के नोटों को वापस लेने का एलान कर दिया था,था. लागों को विकल्प दिया गया कि वे अपने पैसों को बैंक जाकर जमा कर दें या फिर दूसरे मूल्य के साथ बदल लें. रिजर्व बैंक के अनुसार, मूल्य के हिसाब से मार्च, 2023 में कुल 3.62 लाख करोड़ रुपये के नोट 2,000 रुपये के थे. यह 19 मई, 2023 को कारोबारी समय खत्म होने के बाद घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये रह गया था.

आरबीआई ने बताया कि अबतक जितने भी नोट बैंकों में के पास आए हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या उन लोगों की है जिंहोंने पैसे अपने अकाउंट में जमा किए हैं. ऐसा करने वालों का आंकड़ा लगभग 84 प्रतिशत है.