Independence day 2023: आज देश 77वीं स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया. ये मोदी का 10 वां मौका है जब उन्होंने तिरंगा फहराया है. 15 अगस्त आजादी का जश्न मनाने का दिन है. जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर सबसे अधिक तिरंगा फहराया था, अब दूसरी बार पीएम मोदी ने अधिक बार लाल किले पर झंडा तोलन किया. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अमेरिकी सांसद रो खन्ना, माइकल वाल्ट्ज पीएम के साथ लाल किले पर मौजूद हैं.

कार्यक्रम की थीम
15 अगस्त कार्यक्रम की इस बार की थीम है. देश सबसे पहले, नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट सुरक्षा के लिए 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है. सेंट्रल विस्टा, कई सरपंच, श्रम योगी और कपल्स भी मौजूद रहेंगे. देशभर से 1800 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. ये सारे पत्नियों के साथ आएंगे. जिसमें 250 किसान, 400 सरपंच, कई संगठन के लोग, सम्मान निधि स्कीम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वहीं सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से 50 श्रम योगी भी शामिल रहेंगे. इसके बावजूद खादी वर्कर्स, अमृत सरोवर बनाने वाले, सीमाओं पर रोड बनाने वाले, नर्स, मछुआरे, प्राइमरी स्कूल टीचर्स, केंद्र शासित प्रदेश के कपल्स, अपने पारंपरिक परिधान में मौजूद होंगे.

पीएम का झंडा तोलन
पीएम मोदी ने साल में दो बार लाल किले पर झंडा तोलन किया था, ऐसा भी एक साल रहा था. 2018 में आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर लाल किले में खास कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. जिसमें मोदी ने वर्ष में दो बार लाल किले पर झंडा तोलन किया था.
15 अगस्त पर लाल किले का कार्यक्रम
1- लाल किले पर पीएम की अगवानी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने, राज्य मंत्री अजय भट्ट एंव करेंगे.
2- रक्षा सचिव पीएम को दिल्ली क्षेत्र जनरल कमांडर ऑफिसर (जीओसी) पीएम को जनरल धीरज सेठ से मिलवाने का काम करेंगे.
3- जिसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी सेठ पीएम को सेल्यूटिंग बेस तक जाके छोड़ेगे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भेंट किया जाएगा.
4- गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद मोदी लाल किले की प्राचीर के ऊपर जाएंगे, जहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एडमिरल हरि कुमार, सीडीएस अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी, आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, पीएम का अभिनंदन करेंगे.
5- दिल्ली क्षेत्र के जीओसी धीरज सेठ लाल किले की प्राचीर पर पीएम को झंडा फहराने के दरमियान उनके साथ मौजूद रहेंगे.