Uttarkashi Tunnel Collapse: टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पाइप के जरिए भेजा जा रहा खाना

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में हुए भूमि धंसाव का स्थलीय निरीक्षण करने और कल से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करने सिलक्यारा पहुंच चुके हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • टनल में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
  • मजदूरों को पाइप के जरिए भेजा जा रहा खाना

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड में  कल दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया है. यहां उत्तरकाशी में बंद टनल के अंदर 40 मजदूर फंस गए हैं. मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई थी.  वहीं आज शॉर्ट क्रिएटिंग मशीन के जरिए कैविटी से गिर रहे मलबे को रोकने की कोशिश की गई. लेकिन यह सफल नहीं हो पाया. देर रात शॉर्ट क्रिएटिंग मशीन को सुरंग से बाहर निकाला गया. लूज मालवा को लोडर के माध्यम से कैविटी क्षेत्र से 30 से 40 मीटर पीछे लाया जा रहा है. 

मजदूरों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से साधा जा रहा संपर्क

इस सिल्कयारा टनल में फंसे मजदूरों को 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है. सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. वहीं फंसे मजदूरों से वॉकी-टॉकी के माध्यम से संपर्क साधा जा रहा है. श्रमिकों ने कहा है कि वह सुरक्षित हैं और भोजन की मांग की है. जिन्हें पाइप के जरिए खाना भेजा जा रहा है. सुरंग में फंसे पीड़ितों की दूरी धरती से लगभग 60 मीटर है. 

सिलक्यारा पहुंचे सीएम धामी 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिलक्यारा सुरंग में हुए भूमि धंसाव का स्थलीय निरीक्षण करने और कल से चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करने सिलक्यारा पहुंचे. 

क्या बोले सीएम धामी 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सभी विशेषज्ञ एजेंसियां श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने का काम कर रही हैं.  इस समय हमारी प्राथमिकता है कि सभी 40 श्रमिकों को बाहर निकाला जाए. हम उनके परिजनों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. अच्छी बात ये है कि उनसे (श्रमिकों से) संपर्क स्थापित हो गया है.