अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है. वहीं नीता अंबानी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है.
कंपनी की तरफ से आज की गई बैठक (AGM) में इसका घोषणा किया गया. इसके साथ ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के इस्तीफा को मंजूर भी कर लिया गया है. हालांकि, नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन बनी रहेंगी और फाउंडेशन के चेयरपर्सन के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक में शामिल होती रहेंगी.
मार्केट रेगुलेटर के पास दी गई जानकारी में कहा गया है कि आकाश, ईशा और अनंत की नियुक्तियों को पहले निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी दी गई है. अब शेयरधारकों की मंजूरी के बाद उनकी नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी.
मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश को पिछले साल ही रिलायंस जियो इन्फोकॉम के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसी तरह मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को समूह के रिटेल कारोबार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था. सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी फिलहाल रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, रिलायंस न्यू एनर्जी, जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में डायरेक्टर के रूप में काम संभाल रहे हैं.