Revanth Reddy: तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल हुआ नाम, रेवंत रेड्डी इस दिन लेंगे शपथ

Revanth Reddy: तेलंगाना के नए सीएम के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लग गई है. और वह वीरवार यानि 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी सूत्रों की तरफ से दी गई है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल हुआ नाम
  • रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को लेंगे शपथ

Revanth Reddy: देश में हाली ही में 3 दिसंबर को 4 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान , छत्तीसगढ़ और तेलांगना  के विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए थे. जिसमे से कांग्रेस ने तेलंगाना में शानदार वोटों से जीत हासिल की. इसके बाद से राज्य में पार्टी की तरफ से किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए इसको लेकर हलचल देखी जा रही थी. इस दौरान इस हलचल पर अब विराम लग चुका है. बता दें कि तेलंगाना के नए सीएम के लिए कांग्रेस  के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लग गई है. और वह वीरवार यानि 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी सूत्रों की तरफ से दी गई है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई  ने क्या?

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस फैसले का निर्णय हैदराबाद में सीएलपी बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया. और सीएम की नयुक्ति का अंतिम फैसला पार्टी के आलाकमान पर छोड़ दिया गया है. वहीं  कांग्रेस नेता ने कहा कि  मुख्यमंत्री पद के लिए फैसला किया जा चुका है. हालांकि उन्होंने नाम को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया. 

रेवंत रेड्डी का हुआ विरोध 

तेलंगाना के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें  कांग्रेस के कई बड़े नेताओं द्वारा विरोध का भी सामना करना पड़ा है. वहीं सूत्रों की तरफ से जानकारी है कि विरोध के कारण उनका कल होने वाला शपथ ग्रहण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. विरोध करने वाले नेताओं में  पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी, पूर्व सीएलपी नेता भट्टी विक्रमार्क, पूर्व मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा का नाम शामिल है. 

कांग्रेस की तेलंगाना में शानदार जीत 

कांग्रेस ने तेलंगाना की कुल 119 विधानसभा सीटों में 64 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं (भारत राष्ट्र समिति) बीआरएस के खाते में 39 तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 8 सीटों पर सफलता हासिल की. राज्य में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत होती है. इस लिहाज से कांग्रेस को राज्य में  39.40 प्रतिशत, बीआरएस को 37.35 प्रतिशत, और बीजेपी को 13.90 प्रतिशत, वोट प्राप्त हुए हैं.