Unnao Bus Accident News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की सुबह बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 18 यात्रियों के मौक की खबर सामने आई है. ये हादसा आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है. ये हादसा डबल डेकर बस के दूध कंटेनर में पीछे से घुसने की वजह से हुआ है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध कंटेनर में तेज रफ्तार बस पीछे से घुस गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ. वहीं इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं.
बुधवार की सुबह बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस बुधवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई है. इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकराई है
मिली हुई जानकारी के मुताबिक ये सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ है. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है और खबर लिखे जाने तक अभी तक उनकी स्थिति को लेकर कोई अपडेट नहीं है.
हादके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस मौजूद है. जो बस का नंबर UP95 T 4720 और दूध से भरे कंटेनर का नंबर UP70 CT 3999 है. मरने वालों में 14 लोगों की पहचान हो गई है.
Uttar Pradesh | Several injured after a sleeper bus going from Sitamarhi in Bihar to Delhi rammed into a milk container under Behtamujawar PS on the Lucknow-Agra Expressway in Unnao. Police reached the spot. Further details awaited.
— ANI (@ANI) July 10, 2024
मरने वालों में मेरठ के दिलशाद, शिवहर के बीटू, सीवान के रजनीश, शिवहर के लालबाबू दास, रामप्रवेश कुमार, भरत भूषण कुमार, बाबू दास, मो0 सद्दाम, दिल्ली की नगमा, शबाना, चांदनी, मो0 शफीक, मुन्नी खातून और तौफीक आलम हैं. वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान नहीं हो पाई है.