Robert Vadra ED Summon: कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के साथ बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे. वाड्रा को ईडी ने हरियाणा के गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में एक भूमि विवाद को लेकर तलब किया गया था.
सोनिया गांधी के दामाद ने पूछताछ में जाने से पहले मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं. संसद में राहुल गांधी को रोका जाता है और यहां मुझे. इससे कुछ भी बदलने वाला नहीं. अंदर जाने से पहले प्रियंका और वाड्रा दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिखें.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैं एजेंसी की ओर से दूसरा समन देखकर हैरान हूं, क्योंकि मैं इसी मामले में अबतक एजेंसी के सामने 15 बार पेश हो चुका हूं. मुझसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई और मैंने इस मामले में 23,000 दस्तावेज जमा किए हैं. कंपनी मेरे से वही सवाल पूछ रही है जो 2019 में पूछी थी. उन्होंने कहा कि ये सब देखकर खुद एजेंसी के लोग भी हैरान हैं. उन्होंने कहा कि एजेंसी का केवल इस्तेमाल किया जा रहा है. लोग मुझे प्यार करते हैं. कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा इस समन को रानजनीतिक प्रतिशोध बताया है. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते हैं कि मैं राजनीति में एंट्री लूं. उन्होंने कहा कि मैं पूछताछ के लिए आने के लिए तैयार हूं उम्मीद है कि कोई ना कोई निष्कर्ष निकल जाएगा.
वाड्रा ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है. जब भी मैं देश के पक्ष में बोलता हूं, तो किसी भी तरीके से मुझे रोक लिया जाता है. मामले में कुछ भी नहीं है. 20 सालों से कई बार मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया और हर बार 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की जाती है.