Saturday, September 30, 2023
Homeराष्ट्रीयRojgar Mela 2023: रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को मिला...

Rojgar Mela 2023: रोजगार मेला के तहत 51 हजार युवाओं को मिला सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने दिए ज्वाइनिंग लेटर

Rojgar Mela 2023: 28 अगस्त को देश भर के 45 शहरों में रोजगार मेला आयोजित किया गया है. इस रोजगार मेला के तहत पीएम मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को आज जॉइनिंग लेटर बांटे हैं.

Rojgar Mela 2023: आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला के तहत 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकार नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर बांटे हैं. यह लेटर अलग-अलग विभाग के नवनियुक्त कर्मचारियों को दी गई है. यह रोजगार मेला सोमवार 28 अगस्त को देश के 45 शहरों में आयोजित की गई है.

रोजगार मेला के तहत युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, नवनियुक्त को यह ज्वाइनिंग लेटर  ऐसे समय में दिया जा रहा है जब देश चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मना रहा है. गर्व के इस पल में युवाओं के लिए यह दोहरी खुशी है. पीएम मोदी ने आगे कहा, आवेदन से लेकर चयन तक की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. अर्धसैनिक बलों में होने वाली परीक्षा 13 स्थानीय भाषाओं में भी कराई जा रही है. इन भर्तियों से सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी.

इन विभागों में मिली युवाओं को सरकारी नौकरी-

गृह मंत्रालय ने विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्त को जॉइनिंग लेटर दिए हैं. इसमें CRPF,BSF,SSB असम राइफल्स, CIDF, ITBP,NCB और दिल्ली पुलिस में युवाओं को नौकरी दी गई है.

आपको बता दें कि, पहली बार 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था जिसमें 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटे गए थे. वहीं दूसरी बार 22 नवंबर 2022 को रोजगार मेला के तहत 71 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर बांटे गए थे.

इसके बाद जनवरी 2023 में भी रोजगार मेला के तहत 71 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर बांटे गए उसके बाद 13 अप्रैल 2023 को 71 हजार , 16 मई 2023 को 71 हजार, 13 जून 2023 को 70 हजार, 22 जुलाई 2023 को 70 हजार और आज यानी 28 अगस्त 2023 को 51 हजार युवाओं को रोजगार मेला के तहत अपॉइंटमेंट लेटर बांटे गए हैं.

अब तक इतने युवाओं को मिली सरकारी नौकरी-

गौरतलब है कि,पीएम मोदी की ओर से एक ऑफिशियली ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी गई थी कि, अगले 18 महीने में 10 लाख युवाओं को भर्ती की जाएगी. ऐसे में अब तक कुल 8 बार रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है जिसमें 5.5 लाख से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS