Ruslaan Mumtaz Back to Mumbai: पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. हर तरफ सीलब आय हुआ है. जिससे जीवन प्रभावित हो रहा है. जो जहां है पानी की वजह से वही फंस के रह गया है. आम जीवन के साथ साथ एक्टर्स भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं. हाल ही में एक्टर रुसलान मुमताज़ ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वो मनाली में फंस गए हैं. कुछ देर पहले ही रुसलान ने जानकारी दी कि वो मुंबई लिए रवाना हो गए हैं.
‘मेरी जान बख्शने के लिए धन्यवाद’
रुसलान ने सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज़ और फोटोज़ शेयर किए हैं. जिसमें देखा सकता है कि वो मुंबई के लिए निकल गए हैं. रुसलान ने पोस्ट में लिखा कि मेरी जान बख्शने के लिए धन्यवाद. वहीं दूसरे में लिखा कि बाय बाय, दोबारा मिलेंगे. जब आपका मूड अच्छा होगा. साथ में फ्लाइट का टिकट शेयर करते हुए लिखा कि बस दुआ कीजिए कि मुंबई पहुंच जाऊं. गुड बाय मनाली. आपको बता दे कि रुसलान ने कई दिनों से मनाली में फंसे थे.
मनाली में फंसे रुसलान
कुछ वक़्त पहले ही रुसलान मनाली गए थे, उसी दौरान मनाली में बारिश से बाढ़ के हालात हो गए. जिसकी वजह से रुसलान पूरी तरह से अपने होटल में क़ैद होकर रह गए थे. वहीं से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मनाली में फंस जाऊंगा. जहां कोई नेटवर्क नहीं है. घर वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है. सड़कें ब्लॉक हैं और मैं शूट भी नहीं कर पा रहा हूं. मुझे ये भी नहीं पता कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, आभारी होना चाहिए.’
बालिका वधू में कर चुके हैं काम
रुसलान मुमताज़ ने कई सीरियल्स में काम किया है. जिसमें ये साली आशिकी, अजय वर्धमान, खेल तो अब शुरू होगा, डेंजर्स इश्क में काम कर चुके हैं. उन्होंने लाल इश्क, ये रिश्ते हैं प्यार के, मैं मायके चली जाऊंगी, बालिका वधू जैसे शोज भी किए हैं.