Bihar Board 10th Result 2025: साक्षी, अंशु और रंजन बने बिहार बोर्ड के टॉपर, 12 लाख से अधिक छात्र पास

आज यानी शनिवार 29 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट दोपहर 12 बजे के बाद घोषित किया गया है. आप इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Bihar Board 10th Result 2025: आज यानी शनिवार 29 मार्च को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट दोपहर 12 बजे के बाद घोषित किया गया है. आप इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं.

इस साल की परीक्षा में समस्तीपुर के तीन होनहार छात्रों - साक्षी, अंशु और रंजन ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. इन तीनों ने 489 अंक (97.80 प्रतिशत) प्राप्त कर राज्य में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. रिजल्ट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें.

टॉप-10 में 123 छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा

इस बार बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के टॉप-10 में कुल 123 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्राएं हैं. दूसरे स्थान पर पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज ने कब्जा जमाया, जिन्होंने 488 अंक (97.60 प्रतिशत) हासिल किए. वहीं, तीसरे स्थान पर पांच छात्र - मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार ने 487 अंक (97.40 प्रतिशत) के साथ अपनी जगह बनाई.

टॉपर्स ने बढ़ाया मान

BSEB के अनुसार, इस साल कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा दी थी, जिसमें से 12 लाख 79 हजार 294 छात्र पास हुए. इस तरह पासिंग प्रतिशत 82.5 रहा. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस परिणाम को औपचारिक रूप से जारी किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

साक्षी, अंशु और रंजन ने अपनी मेहनत से न केवल अपने परिवार बल्कि समस्तीपुर जिले का नाम रोशन किया है. इन तीनों टॉपर्स ने कहा, "हमारी सफलता कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है." वहीं, टॉप-10 में शामिल छात्र-छात्राओं की संख्या ने यह साबित कर दिया कि बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.

यहां देखें रिजल्ट

छात्र अपने रिजल्ट को matricresult2025.com पर जाकर आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. 

Tags :