Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयSamvad: CM भगवंत मान का बयान डेढ़ साल में पंजाब का अलग...

Samvad: CM भगवंत मान का बयान डेढ़ साल में पंजाब का अलग चेहरा, कई कार्यों को मिली मंजूरी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परमानेन्ट सरकारी नौकरियां देने की बात का जिक्र करते हुए पिछली सरकार को घेरने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीती सरकार कहती थी कि उसके खजाने में कोई धन राशी नहीं है.

Samvad: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बन जाने के बाद से डेढ़ साल में पंजाब का माहौल बदल गया है. राज्य के अंदर नए उद्योगों को स्थापित किया गया. युवाओं को परमानेन्ट सरकारी नौकरियां दी जा रही है. वहीं 30 हजार सरकारी नौकरियां दिया जा चुका है. साल 2016 से 2021 तक सरकार ये कहती रही कि खजाना में कुछ भी नहीं है. लेकिन हमने पंजाब में सरकारी नौकरी देनी शुरू कर दी है, जिससे अब युवा विदेश से वापस लौट रहे हैं.

पंजाब में उद्योग लगाने का दावा

सीएम ने बताया कि उन्होंने पंजाब में उद्योग लगाने के रास्ते को अब आसान कर दिया है. इससे पूर्व उद्योगपतियों को इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ लैंड यूज ( सीएलयू ) को प्राप्त करने में 2 वर्ष लग जाता था. लेकिन हमने इसके लिए ग्रीन स्टांप पेपर जारी कर दिया है. इस तरह की सारी औपचारिकताएं खत्म कर दी गई है. पंजाब के ऑफिस में इसके लिए तहसीलदार रख दिए गए हैं. जहां एक ही खिड़की पर सभी तरह की मंजूरी 15 दिनों के अंदर मिल जाएगी. 16 वें दिन रजिस्ट्री होने के तुरंत बाद उद्योगपति भूमि पूजन करवाकर उद्योग स्थापित कर सकते हैं.

बिजली दर कम

सीएम ने बताया उनकी सरकार ने सरकारी ऑफिसों का समय सुबह के 7 बजकर 30 मिनट कर दिया है. इससे 10,500 मेगावाट बिजली की खपत में कमी आई है. कर्मचारियों को इस कार्य से खुशी के साथ सुविधा भी मिली है.

दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा

दिल्ली सेवा बिल को लेकर सीएम ने कहा कि ये सिर्फ दिल्ली का बिल नहीं है. केंद्र इस तरह का कार्य करते ही रहती है. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि दिल्ली विधानसभा नहीं है, तो गृह मंत्री बताएं कि वो क्यों कह रहे थे कि पीएम को देश के बारे में सोचने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने पर्ची भी बांटी है. उन्हें खुद रिवर्स इमिग्रेशन की जरूरत है शायद.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS