Punjab Flood: आज से खुलेंगे स्कूल, हालात को देखते हुए जारी रखी जा सकती हैं छुट्टियां….

Punjab Flood: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जसकी वजह से आम जनता परेशानी का सामना कर रही है. कुछ जगहों पर पानी भरे होने की वजह से ट्रेफिक प्रभावित हुआ है, इमारतें गिर गई हैं. इसी के चलते पंजाब के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी, मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद किए गया था. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Flood: बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जसकी वजह से आम जनता परेशानी का सामना कर रही है. कुछ जगहों पर पानी भरे होने की वजह से ट्रेफिक प्रभावित हुआ है, इमारतें गिर गई हैं. इसी के चलते पंजाब के सभी सरकारी और अर्ध सरकारी, मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद किए गया था. हालांकि आज से सभी स्कूलों को खोल दिया जायेगा.

स्कूलों की स्थिति देखकर होगा फैसला

बारिश की वजह से कई स्कूलों में पानी भर गया था, जिसको देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था. आज से स्कूलों की छुट्टियाँ खत्म हो रही हैं, परंतु स्कूलों की स्थिति को देखते हुए ही डीसी आगे का फैसला लेंगे. अगर स्कूल में बानी भरा है, या बिल्डिंग उस हालात में नहीं है कि उसमें बच्चों को बताया जाये. ऐसी हालत में स्कूल को फिर से बंद कर दिया जा सकता है.

बारिश व बाढ़ के कारण बंद किए गए पंजाब के स्कूलों में सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, मान्यता प्राप्त, एडेड और निजी स्कूल शामिल हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए गए हैं कि वह पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, स्थानीय निकाय विभाग, सिंचाई विभाग, लोक निर्माण और दूसरे संबंधित विभागों से तालमेल करके यह देखें कि स्कूलों की इमारतें विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित हैं की नहीं.

सभी स्कूलों के प्रमुख और प्रबंधक समितियों को ये कहा गया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रमुख और स्कूल प्रबंधक समिति पूरी तरह जिम्मेदार होगी. साथ ही यह भी कहा गया कि किसी स्कूल या इलाके में पानी भरा है या किसी स्कूल की इमारत टूटी हुई है, तो ऐसे स्कूलों में पढ़ाई शुरू करने से पहले जिले के डीसी अपने स्तर पर फैसला लेंगे और अगर सभी चीज़े सही रही तब ही स्कूल खोले जाएंगे, वर्ना ऐसे स्कूलों में छुट्टियां जारी रखी जा सकती हैं.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!