Seema Haider Gave Birth to Baby Girl: पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर की प्रेम कहानी शायद ही किसी से अंजान रहा हो. अब उनके इस रिश्ते में एक नया अपडेट आया है. सीमा हैदर ने अपने दूसरे पति सचिन के साथ मिलकर एक नन्ही परी को जन्म दिया है. इसी के साथ वो पांचवी बार मां बन गई हैं.
सीमा हैदर ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बच्ची को जन्म दिया है. हैदर पिछले दो साल से भारत में रह रही है. उन्होंने दुबई और नेपाल के रास्ते से भारत का बार्डर को क्रॉस किया था. हालांकि अभी तक उन्हें भारत की नागरिकता नहीं दी गई है.
सीमा मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं. भारत के रहने वाले सचिन से उनकी मुलाकात पब्जि गेम खेलने के दौरान हुई थी. इसी दौरान दोनों में काफी नजदिकियां बढ़ गई और फिर उन्होंने अवैध रूप से बॉर्डर पार करने का फैसला लिया. हालांकि जब वो अपने चार बच्चों के साथ भारत पहुंची तो चर्चा की केंद्र बन गई. कई लोगों ने उनके बॉर्डर पार करने की कहानी जानना चाहा और कईयों ने उनके प्रेम कहानी को सुनने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान पांचवी पास सीमा हैदर ने सभी को बराबर तरीके से अपनी कहानी को समझाया. जिसके बाद यह मामला धीरे-धीरे ठंडा पड़ गया.
भारत में अवैध रूप से एंट्री लेने के कारण सीमा हैदर को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. सीमा हैदर के साथ-साथ उनके दूसरे पति सचिन को भी गिरफ्तार किया गया था. क्योंकि उन्होंने अवैध रूप से भारत में घूसने वाली महिला को पनाह दी थी. हालांकि बाद में दोनों को जमानत दे दी गई थी. सचिन का कहना था कि उसने नेपाल में हिंदू मंदिर में सीमा हैदर से पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की है. हालांकि इसके बाद भी कई बार दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाया गया है.