Shahnawaz Hussain Heart Attack: भाजपा नेता शहनवाज हुसैन को पड़ा दिल का दौरा, मुंबई के अस्पताल में कराया गया भर्ती

Shahnawaz Hussain Heart Attack: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें करीब शाम 4 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलीली पारकर ने कहा कि, […]

Date Updated
फॉलो करें:

Shahnawaz Hussain Heart Attack: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें करीब शाम 4 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लीलावती अस्पताल के डॉक्टर जलीली पारकर ने कहा कि, शाहनवाज हुसैन को दिल का दौरा पड़ा जिसके तुरंत बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गयी. उन्होंने कहा कि शाहनवाज फिलहाल आईसीयू में एडमिट है.

न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. पारकर ने कहा कि, करीब साढ़े चार बजे हुसैन ने उच्च हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत की. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष, शेलार ने लीलावती अस्पताल में भर्ती कराये जाने के लिए मुझे कॉल किया जहां हुसैन का दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आयी. हृदय चिकित्सक सुरेश विजान ने उनकी एंजियोप्लास्टी की. उन्होंने आगे कहा कि, डॉ. सुरेश विजान को जांच के लिए बुलाया गया है. डॉ. विजान ने हुसैन की एंजियोप्लास्टी किया जिसके बाद उनके हृदय के दाहिने हिस्से में रुकावट नजर आयी. उसके बाज हुसैन की तत्काल एंजियोप्लास्टी करने का फैसला किया गया.

कौन है शाहनवाज हुसैन-

शाहनवाज हुसैन भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं जिनका जन्म 12 दिसंबर 1968 को बिहार के सुपौल में हुआ था. शाहनवाज इस समय भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. हुसैन नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार में उद्योग मंत्री थे हालांकि बाद में सरकार गिरने के बाद नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली.