Air hostess sexually assaulted on ventilator: हरियाणा के गुरुग्राम से अपराध की एक बड़ी घटना सामने आई है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक एयर होस्टेस एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर पड़ी थी. इसी दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. इस बात की जानकारी खुद एयर होस्टेस ने दिया.
गुरुग्राम के हॉस्पीटल में एडमिट एयर होस्टेस का कहना था कि जब वो अस्पताल में बेहोशी की हालत में वेंटिलेटर पर थी तो उस दौरान अस्पताल के कर्मचारी ने उसके साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. अस्पताल से छोड़े जाने के बाद महिला ने खुद 112 पर कॉल कर के इस बात की जानकारी दी है.
महिला ने बताया कि वो एयरलाइन प्रशिक्षण के लिए गुरुग्राम आई थी. इस दौरान वो होटल के स्विमिंग पूल में लगभग डूब चुकी थी, हालांकि जैसे तैसे वहां मौजूद लोगों ने उसकी जान बचाई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने बताया कि जिंदगी के लिए जंग लड़ती महिला को आनन-फानन में आपातकालीन देखभाल के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि बाद में तबीयत में सुधार नहीं आने के बाद महिला के पति ने उसे सदर क्षेत्र के एक अन्य निजी अस्पताल में ट्रांसफर करवा दिया. जहां उसके स्थिति में सुधार आ रही थी. इसी दौरान उसके साथ एक कर्मचारी ने गलत करने की कोशिश की.
महिला ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि जब वह बेहोश थी और वेंटिलेटर पर थी, तो उस दौरान अस्पताल के एक कर्मचारी ने उसके साथ गलत करने की कोशिश की. महिला का कहना था कि सबकुछ महसूस हो रहा था, इसके बाद भी वो कुछ नहीं कर पा रही थी. स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर थी, जिसकी वजह से वो ना हिल पा रही थी, ना ही चिल्ला पा रही थी और ना ही विरोध कर पा रही थी. लेकिन सबकुछ महसूस हो रहा था. हालांकि बाद में जब 13 अप्रैल को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तो उसने घर आकर सबसे पहले अपने पति को सारी बात बताई और इसके बाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क किया. पुलिस पीआरओ ने पुष्टि की कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरी जांच चल रही है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.