Share Market: विप्रो आज जारी करेगी अपना रिजल्ट, जानें शायर मार्केट का हाल

Share Market: शेयर बाजार की बात करें तो आज इसमें बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. बीते दिन सेंसेक्स 216 अंक की बढ़त करते हुए 66,428 के स्तर पर इसे बंद किया गया था. इतना ही नहीं निफ्टी में भी 79 अंक की वृद्धि की गई है, साथ ही 19,811 के स्तर पर बंद […]

Date Updated
फॉलो करें:

Share Market: शेयर बाजार की बात करें तो आज इसमें बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है. बीते दिन सेंसेक्स 216 अंक की बढ़त करते हुए 66,428 के स्तर पर इसे बंद किया गया था. इतना ही नहीं निफ्टी में भी 79 अंक की वृद्धि की गई है, साथ ही 19,811 के स्तर पर बंद किया गया था. आपको बता दें कि मार्केट पिछले 4 सत्रों में पहली बार उच्च स्तर पर इसको बंद होते देखा गया है. दरअसल बीते मंगलवार को ये 19,500-19,850 के दायरे में रहा. जबकि मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निफ्टी 50 को हायर साइड पर 19,850 के स्तर पर बाधा का मुकाबला करना पड़ रहा है. जिसके मुताबिक इंडेक्स बंद होता है, और ये 19,000-20,000 की ओर बढ़ता है.

आज विप्रो की तिमाही

वहीं IT कंपनी विप्रो वित्त साल 2023 से 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे बताएंगी. इसके अतिरिक्त पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, ICICI लोम्बार्ड, पॉलीकैब इंडिया, इंडसइंड बैंक, LTI माइंडट्री, बंधन बैंक, जी एंटरटेनमेंट, बजाज ऑटो, एस्ट्रल के फैसले जारी किए जाएंगे. जिससे शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाले लोगों को अधिक फायदा पहुंचने वाला है,विप्रो अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे बताने वाला है.

पर्सेंटेज स्टॉक

हाई डिलीवरी पर्सेंटेज एक ऐसा सिस्टम है जिससे जानकारी मिलती है कि निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जैसे कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, बायोकॉन ने एफएंडओ स्टॉक्स, एसीसी, अल्केम लेबोरेटरीज,अतुल में बहुत अधिक डिलीवरी देखने को मिल रहा है.

IRM एनर्जी का IPO

मिली जानकारी के अनुसार गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज खोल दिए जाएंगे. जिसकी मदद से कंपनी 545.40 करोड़ रुपए इकठ्ठा करना चाहती है. जबकि रिटेल निवेशक इस IPO के लिए आने वाले 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं. इसके साथ ही 31 अक्टूबर को BSE एवं NSE पर कंपनी के शेयर लिस्ट जारी होंगे. दरअसल IPO का प्राइज बैंड ₹480-₹505 प्रति शेयर बताया जा रहा है.