Siddhu Moose Wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता और लोगों के उनके लिए प्यार में कोई कमी नहीं आई है. उनके मृत्यु के इतने महीने बाद भी मूसेवाला के फैंस उनकी हर एक गाने और वीडियो को लेकर एक्टिव दिखाई पड़ते हैं. मरहूम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के नए गाने ‘Chorni’ की ऑडियो कल रिलीज हो चुकी है जिसे फैंस द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है. आज इस गाने का वीडियो भी रिलीज कर दिया गया.
रिलीज़ होने के बाद से ही लोग कमेंट्स के ज़रिये अपना प्यार दिखा रहे हैं और गाने को खूब पसंद भी कर रहे हैं. कुछ लोग कमेंट्स में उन्हें ‘फादर ऑफ पंजाबी म्युज़िक इंडस्ट्री’ कह रहे हैं. बता दें कि इस गाने के रिलीज होने के सिर्फ 45 मिनट बाद ही इसे 76 हज़ार व्यूज़ मिल गए थे जिससे सिद्धू के गानों को लेकर लोगों की पसंद और इंतज़ार का बाखूबी अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
ये उनकी मौत के बाद रिलीज हुआ उनका चौथा गाना है. सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई इस गाने की वीडियो पर एक घंटे में 1 मिलियन से भी अधिक व्यूज़ हो चुके हैं और तीन लाख से भी ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है।