चंडीगढ़ : फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल और केंद्र सरकार के बीच 22 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ में छठे दौर की वार्ता हुई. हालांकि, इस बैठक में भी कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका और यह बैठक बेनतीजा रही. अब इस मुद्दे पर अगले दौर की बैठक 19 मार्च 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी.
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बैठक एक सकारात्मक माहौल में हुई. उन्होंने कहा, "हमने किसानों के सामने मोदी सरकार की प्राथमिकताएं रखी." मंत्री ने बताया कि दोनों पक्षों के पास अपने-अपने आंकड़े हैं और इन आंकड़ों को एकत्रित करने की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी.
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपील की कि वह अपनी भूख हड़ताल समाप्त करें. लेकिन डल्लेवाल ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी नहीं दी जाती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.
दोनों किसान संगठनों से सद्भावपूर्ण वातावरण में बहुत अच्छी चर्चा हुई है। किसान कल्याण के सभी कामों को जो मोदी सरकार की प्राथमिकता है, हमने किसान साथियों के सामने रखा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 22, 2025
किसान नेताओं की बात को ध्यान से सुना। अच्छी चर्चा हुई है, ये चर्चा जारी रहेगी। अगली बैठक 19 मार्च को होगी। pic.twitter.com/0FmTBiOLgF
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में एमएसपी की कानूनी गारंटी पर भी चर्चा हुई. किसान नेताओं ने इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए और उम्मीद जताई कि इस मुद्दे पर जल्द ही सकारात्मक समाधान निकल जाएगा. मंत्री ने यह भी कहा कि अगली बैठक में कोई ठोस हल निकलेगा, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में किसानों ने सरकार के सामने एक नई मांग रखी. उन्होंने कहा कि बाहर से दालों को भारत में न मंगवाया जाए और इसके बजाय दालों की खेती के लिए MSP सुनिश्चित की जाए.
बैठक में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से एंबुलेंस के जरिए चंडीगढ़ लाया गया था. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में पहुंचते ही डल्लेवाल से उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मंत्री ने अन्य किसान नेताओं से भी मुलाकात की.