सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक बिंद्रा पर घरेलू हिंसा का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराया FIR

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक बिंद्रा पर पत्नी यानिका ने घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने व मारपीट का आरोप लगा है. नोएडा पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी है.

Date Updated
फॉलो करें:

विवेक बिंद्रा पर घरेलू हिंसा का आरोप: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक बिंद्रा इन दिनों चर्चा में छाएं हुए है. इस बार वो अपने किसी वीडियों को लेकर नहीं, बल्कि पारीवारिक विवाद को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका ने उनपर कई संगीन आरोप लगाए है. उनके खिलाफ पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने व मारपीट का आरोप लगा है. नोएडा पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी है.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विवेक बिंद्रा पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस केस दर्ज करवाया है. विवेक बिंद्रा इस मामले में बुरे फंस गए हैं. बता दें, विवेक बिंद्रा की शादी 6 दिसंबर 2023 को यानिका के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के एक हफ्ते बाद ही विवेक ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी. इस मामले में विवेक के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज कराया गया है. 

दिसंबर में रचाई थी शादी 

विवेक बिंद्रा ने यानिका से 6 दिसंबर 2023 को शादी रचाई थी. वहीं, शादी के एक हफ्ते बाद 14 दिसंबर को विवेक के खिलाफ नोएडा सेक्टर 126 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया, जिसमें आरोप है कि विवेक बिंद्रा ने पत्नी यानिका के साथ मारपीट की. यह केस विवेक बिंद्रा के साले वैभव क्वात्रा ने नोएडा के सेक्टर 126 थाने में दर्ज कराया. मामले में उन्होंने कहा कि उनकी बहन यानिका की शादी ललित मानगर होटल में 6 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा से हुई थी. विवेक बिंद्रा नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी सेक्टर 94 में रहते हैं. विवेक का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे पत्नी के साथ नोंकझोंक करने नजर आ रहे हैं.

मामले पर यानिका के भाई वैभव क्वात्रा ने कहा कि 7 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे बहनोई विवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे. इस दौरान उनकी बहन यानिका ने बीच बचाव किया तो विवेक ने बहन को कमरे में बंद कर दिया और गाली-गलौज की. यहीं नही विवेक ने इसके बाद मारपीट की, जिससे यानिका के पूरे शरीर पर घाव हो गए. यानिका कानों से ठीक से सुन भी नहीं पा रही है. वह दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

घरेलू हिंसा में दर्ज कराया गया था केस 

विवेक विंद्रा की पत्नी के भाई वैभव क्वात्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नोएडा में बीते 14 दिसंबर को केस दर्ज कराया गया था, लेकिन मामला खुलकर सामने तब आया, जब विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच विवाद सुर्खियों में है. विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी दोनों फेमस YouTubers है. दोनों के बीच इन दिनों विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना है. पुलिस ने विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच विवाद 

संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच लंबे समय से चल रहा है. दोनों ही फेमस यूट्यूब चैनल चलाते है. दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब संदीप माहेश्वरी ने अपने चैनल पर बिग स्कैम एक्सपोज टाइटल से एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दो छात्रों ने बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा धोखा दिए जानें की बात कही थी. जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ था. वीडियो में कहा गया कि वो बिजनेसमैन की बजाय सेल्समैन बना रहे हैं. एक लड़के ने कोर्स 50 हजार और दूसरे ने 35 हजार में खरीदने की बात कही थी. इसी वीडियो के बाद विवेक बिंद्रा सामने आ गए और संदीप माहेश्वरी के साथ विवाद शुरू हो गया.