कुछ लोग गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके: प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस नेताओं पर निशाना

नई दिल्ली:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया को अनुचित करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष के नेता ‘‘एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके’’.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

नई दिल्ली:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया को अनुचित करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष के नेता ‘‘एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके’’.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं किया. उन्होंने इसे अनुचित बताते हुए कांग्रेस के नेताओं पर हमला किया और कहा कि विपक्ष के नेता “राजनीतिक हताशा और निराशा” के कारण राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक बयान दे रहे हैं.

मोदी ने आगे कहा, ‘‘कुछ लोग राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके. क्या क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है.’’ उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बयान को लेकर नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया कि आखिरकार, राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसे बयान क्यों दिए जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ तगड़ा हमला किया है, जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. मोदी का यह आरोप राजनीतिक माहौल में गर्मी को और बढ़ा सकता है.

कांग्रेस ने आदिवासी समुदाय का अपमान किया: पीएम मोदी का कड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने आदिवासी भाई-बहनों का अपमान किया है. उन्होंने कांग्रेस के शाही परिवार के एक सदस्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण को "बोरिंग" कहा, जबकि दूसरे सदस्य ने राष्ट्रपति को "गरीब", "थकी हुई" और "poor thing" कहकर तिरस्कार किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘एक आदिवासी बेटी का बोलना इन लोगों को बोरिंग लगता है। यह सिर्फ राष्ट्रपति का अपमान नहीं, बल्कि देश के 10 करोड़ आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है. यह हर उस गरीब का अपमान है, जो समाज में ऊपर उठने के लिए संघर्ष करता है.’’

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार उन लोगों से नफरत करता है, जो गरीब, दलित, आदिवासी और OBC समाज से होते हुए समाज में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं. मोदी ने दावा किया कि जब भी ये समाज के लोग किसी मुकाम तक पहुंचते हैं, कांग्रेस उन्हें कदम-कदम पर अपमानित करने का काम करती है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

Tags :