सपा प्रमुख ने दिल्ली चुनाव की कर दी भविष्यवाणी, एक भी सीट नहीं जीत पाई बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. सभी पार्टियां मतदताओं को रिझाने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में गुरुवार को समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगने मैदान में उतरे. जिसमें उन्होंने एक बार भी अपनी दूसरी सहयोगी पार्टी कांग्रेस का एक बार भी नाम नहीं लिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: PTI

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने मैदान में उतरें. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के निवासियों से अपना वोट बर्बाद न करने और आप को वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का आग्रह किया.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के किराड़ी में एक रोड शो में भाग लेते हुए यादव ने कहा कि आप की झाड़ू से भाजपा का सफाया होने जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भाजपा को हराने के लिए साथ आएं.

सपा प्रमुख की अपील

सपा प्रमुख ने आप के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि आपका वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए, भाजपा को हराने के लिए हर वोट आप को जाना चाहिए. यादव ने दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आप के काम और बिजली और पानी के बिलों में छूट देने वाली योजनाओं की तारीफ की है. इसी के साथ उन्होंने पूछा कि क्या आप इन योजनाओं को खोना चाहते हैं? बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि बीजेपी के नेता भी अब कह रहे हैं कि वे आप की किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे. वे इन योजनाओं से डरे हुए हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आप के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस का नाम लेने से परहेज किया जो दिल्ली की गद्दी की दावेदार है.

बीजेपी पर बोला हमला

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने यह तक कह दिया कि इस बार भाजपा दिल्ली की सभी 70 सीटें हार सकती है. मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में एक बार फिर आप की सरकार बनेगी. आप का सुशासन भाजपा के कुशासन को हराएगा. आप के सभी काम ऐतिहासिक हैं. आप द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के गरीब और आम लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि आप रहेगी तो उन्हें सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी. दिल्ली में एक बार फिर आप की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली में सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. जिसके नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.

Tags :