सपा विधायक ने उठाया 'वंदे मातरम' का मुद्दा, विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई का दिया भरोसा

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कुछ विधायकों पर वंदे मातरम गीत का अपमान करने का आरोप लगाया. इस पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मामले का संज्ञान लिया और कहा कि यह सभी का नैतिक कर्तव्य है कि वे राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का सम्मान करें. उन्होंने इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कुछ विधायकों पर वंदे मातरम गीत का अपमान करने का आरोप लगाया. इस पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने मामले का संज्ञान लिया और कहा कि यह सभी का नैतिक कर्तव्य है कि वे राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का सम्मान करें. उन्होंने इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

विधानसभा में हुआ वाद-विवाद

बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को राकेश प्रताप सिंह ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. सिंह ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई और वंदे मातरम गाया जा रहा था, तब विपक्षी दल के करीब 10 सदस्य सोफे पर बैठे हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे सदस्यों ने राष्ट्र गीत का सम्मान नहीं किया, जो कि संविधान की मर्यादा और लोकतंत्र की पवित्रता के खिलाफ है. 

सिंह ने की कार्रवाई की मांग

राकेश प्रताप सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए और उन सदस्यों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि "हाथ में संविधान की प्रति लेकर घूमने वाले लोग अगर इस तरह का आचरण करते हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए." सिंह ने कहा कि जब वंदे मातरम शुरू हुआ, वह गेट तक आकर खड़े हो गए थे और गाने लगे थे, लेकिन कुछ सदस्य इस दौरान सोफे पर बैठे रहे.

सपा के आरोप और सत्ता पक्ष की प्रतिक्रिया

इस दौरान, सपा सदस्य अतुल प्रधान ने सत्ता पक्ष की लॉबी की ओर इशारा करते हुए कहा कि "सीसीटीवी फुटेज वहां का भी दिखवाइए." संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि "हम सभी को यह पता है कि राष्ट्र गान और वंदे मातरम के समय हमें किस प्रकार का आचरण करना चाहिए." खन्ना ने इसे निंदनीय करार देते हुए कहा, "ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए."

अध्यक्ष ने किया कार्रवाई का आश्वासन

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इस मुद्दे पर कहा कि, "जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी." उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत के सम्मान में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.  यह पहला मौका नहीं है जब राकेश प्रताप सिंह चर्चा में आए हैं. पिछले वर्ष राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खड़ा होकर विवाद खड़ा किया था. 
 

Tags :