Special Train: रेलवे विभाग ने दी बड़ी सौगात, नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन

Special Train: भारतीय रेलवे विभाग ने हरियाणा-पंजाब और दिल्ली से वैष्णो माता के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर दी है. रेलवे विभाग ने नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चार स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि, रेलवे ने यह फैसला […]

Date Updated
फॉलो करें:

Special Train: भारतीय रेलवे विभाग ने हरियाणा-पंजाब और दिल्ली से वैष्णो माता के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर दी है. रेलवे विभाग ने नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चार स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि, रेलवे ने यह फैसला बढ़ती भीड़ के के कारण लिया है. माता रानी के भक्तों के लिए बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे की ओर से एक सौगात दी गई गई है. इन स्पेशल ट्रेनों को 29 सितंबर से शुरू किया जाएगा.

नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए जाने वाली स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर को नई दिल्ली से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए 1 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, और कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर स्टेशन पर ठहरते हुए कटरा पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव होगा.

30 सितंबर को नई दिल्ली से रवाना होगी

गाड़ी नंबर 04081 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 30 सितंबर को रात 11:30 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वही आपसी की बात करें तो वापसी में गाड़ी संख्या 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली की ओर 2 अक्टूबर को शाम 6:00 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन सुबह 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी.