पदभार ग्रहण करते ही भारत पहुंचे श्रीलंका के राष्ट्रपति, पीएम मोदी से की खास मुलाकात

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार अपनेदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे. यात्रा के पहले दिन नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका औपचारिक स्वागत किया गया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

 Anura Kumar Dissanayake: श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके पदभार ग्रहण करने के बाद पहली अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर भारत आए हैं. सोमवार को दिल्ली पहुंचे राष्ट्रपति अनुरा ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. दिसानायके 15 से 17 दिसंबर तक भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर थे. 

अनुरा कुमार अपने इस यात्रा के दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे. यात्रा के पहले दिन नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका औपचारिक स्वागत किया गया. जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया. 

दोनों देशों के बीच बातचीत 

15 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति का स्वागत किया और संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा आयोजित गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया. इसके अलावा दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने अपने-अपने मंत्रियों, राजनयिकों और अधिकारियों से एक-दूसरे का परिचय कराया. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की. श्रीलंका के राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखा कि भारत की इस आधिकारिक यात्रा पर उन्हें भारत के वित्त मंत्री, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ उपयोगी चर्चाओं का अवसर मिला. 

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट 

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में अनुरा ने बताया कि इन चर्चाओं का मुख्य उद्देश्य भारत-श्रीलंका आर्थिक सहयोग को और मजबूत करना, निवेश के अवसर बढ़ाना, क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ावा देना और पर्यटन व ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी बैठक में भारत की पड़ोसी पहले नीति और SAGAR (Security and Growth for All in the Region) आउटलुक के तहत श्रीलंका के द्वीप राष्ट्र के महत्वपूर्ण योगदान की बात की. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति की बैठक से दोनों देशों के बीच सहयोग को और सुगम बनाने में मदद मिलेगी. इस यात्रा से भारत-श्रीलंका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. जिनमें आर्थिक, सुरक्षा और पर्यटन जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

Tags :