कन्नोज रेलवे स्टेशन पर हादसा: लेंटर गिरने से दबे मजदूर

कन्नोज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा सामने आया है, हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. कन्नोज रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण आधा लेंटर गिर गया. लेंटर के गिरने से कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

कन्नोज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा सामने आया है, हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. कन्नोज रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण आधा लेंटर गिर गया. लेंटर के गिरने से कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. 

कन्नोज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा सामने आया है, हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया. कन्नोज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन आधा लेंटर गिर गया. लेंटर के गिरने से कई लोगों के दबने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार, अब तक मलबे से 18 लोगों को निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि उस समय घटना स्थल पर 24 से 25 मजदूर काम कर रहे थे. करोड़ों की लागत से अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर विकास कार्य चल रहा था. जब यह दुखद घटना घटी, स्टेशन पर हड़कंप मच गया.

घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन पूरी सक्रियता से मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटा हुआ है. अब तक 18 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि बाकी मजदूरों को निकालने का काम जेसीबी मशीन के जरिए जारी है. मौके पर रेलवे और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. मलबे में दबने से घायल हुए मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की सूचना मिलते ही समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी

राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि मलबे के नीचे अब भी कई मजदूर दबे हो सकते हैं, जिनकी खोजबीन लगातार की जा रही है. बताया जा रहा है कि यह हादसा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य के दौरान हुआ. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने में जुट गई. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है ताकि उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. इस हादसे को लेकर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और घटना की हर पहलू से पड़ताल की जा रही है.

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी तुरंत रवाना कर दी गई है. इस पर सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्परता से मौके पर पहुंचने का आदेश दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत कार्य को तेजी से पूरा करें और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करें. साथ ही, सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

Tags :