Kunal Kamra jokes on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मजाक बनाया, जिसके कारण वो एक बार फिर मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं. उनके इस मजाक के बाद शिंदे गुट की शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए गंभीर परिणाम के लिए तैयार रहने की धमकी दी है. साथ ही कामरा के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.
कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर अपने शो में कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसके कारण वो विवादों से घिर जाते हैं. एक बार फिर कुछ इसी तरह का वाकया हुआ है. कामरा ने अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' (देशद्रोही) कहकर मजाक बनाया. उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है के एक लोकप्रिय गाने में बदलाव करके उनका मज़ाक उड़ाया. जिसके बाद एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है.
एकनाथ शिंदे पर किए गए मजाक के बाद शिवसेना के लोकसभा सांसद नरेश म्हास्के ने कामरा को अनुबंधित हास्य अभिनेता बताया और चेतावनी दी कि उन्हें सांप की पूंछ पर पैर रखना भारी पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा करना है तो करें लेकिन फिर जब एक बार नुकीले दांत निकल आएंगे, तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेगें. उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आप पूरे देश में स्वतंत्र रूप से घूम न सकें. बालासाहेब के नाम को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आप यह कभी मत भूलना कि हम दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं. अगर हम आपका अनुसरण करने लगे, तो आपको देश भी छोड़ना पड़ सकता है.
नरेश म्हास्के ने यहां तक आरोप लगाया है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन ने एकनाथ शिंदे को निशाना बनाने के लिए उद्धव ठाकरे से पैसे लिए थे. उन्होंने कहा कि अब उनके पास कोई और नहीं बचा है, इसलिए वो ऐसे लोगों को काम दे रही है. हालांकि उन्हें अपने मजाक के परिणामों का एहसास होगा. इसी के साथ शिवसेना विधायक मुरजी पाटेक ने मामला दर्ज कराते हुए कामरा को चुनौती दी है, कि वो उन्हें उनकी औकात दिखा देंगे.
हालांकि शिवसेना यूबीटी के संजय राउत ने कामरा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि कुणाल कामरा एक प्रसिद्ध स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया, जिससे शिंदे गिरोह भड़क गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी. देवेंद्र जी, आप एक कमजोर गृह मंत्री हैं. धीरे-धीरे ये विवाद और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है. हालांकि यह ऐसा पहली बार नहीं है जब कामरा किसी विवाद में फंसे हों.