कोलकाता: कोलकाता के सियालदह इलाके में उत्तर प्रदेश के पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात मुचिपारा थाना क्षेत्र के सुरेन्द्रनाथ महिला कॉलेज के पास से उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे शहर में अपराध को अंजाम देने के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
अधिकारी ने बताया कि उनके पास से दो बंदूकें और 15 गोलियां बरामद की गईं. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरोह के सदस्य काफी शिक्षित हैं.
उन्होंने बताया कि गिरोह का मुखिया खुद को एमटेक बताता है, एक ने बीए, एक ने बीएससी और एक अन्य ने आईटीआई डिप्लोमा किया हुआ है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने कहा, ‘‘पांचों लोगों ने दावा किया कि वे दो दिन पहले कोलकाता आए थे और एक लॉज में ठहरे थे. हमने उत्तर प्रदेश पुलिस को उनके बारे में जानकारी लेने और अगर उनका कोई आपराधिक इतिहास है तो उसके बारे में जानकारी साझा करने के लिए ईमेल भेजे हैं.’’
पुलिस को उनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला तथा वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि उन्हें लॉज में आवास कैसे मिला.
कुमार ने कहा, ‘‘ हमें उनके पास से कोई भी दस्तावेज नहीं मिला. हम पता लगा रहे हैं कि वे किस तरह का अपराध करने की फिराक में थे. उनमें से एक के पास से एक रेलवे टिकट मिला है.’’
उन्होंने बताया कि उनके पास से जब्त हथियारों में एक अर्ध-स्वचालित बंदूक भी शामिल है, जिस पर 'मेड इन इटली' का लेबल लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस इसकी प्रामाणिकता की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोग कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर और मऊ के हैं.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)