Stock Market: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट तरीके से हुई है. दरअसल मार्केट खुलते ही हरे निशान में वापस आया है. वहीं बैंक निफ्टी भी 43 अंकों की कम गिरावट के साथ शुरु में ही पूरे ट्रेड में अपना कारोबार करता दिख रहा था. जबकि आज वैश्विक बाजारों से कोई विशेष संकेत नहीं मिले हैं. जिसके कारण घरेलू बाजार भी सपोर्ट प्राप्त नहीं कर पाए एवं एकदम सपाट खुले हुए हैं.
बता दें कि घरेलू शेयर मार्केट की ओपनिंग आज भी सपाट रही है. इतना ही नहीं निफ्टी 0.60 अंक के बदलाव के साथ 19,784 पर ओपेन हुआ है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 91.16 अंक और 0.14 % की मामूली गिरावट के उपरांत 65,839 के लेवल पर खोला गया है.
बाजार ओपनिंग के 10 मिनट बीत जाने के बाद सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में उछाल देखा गया है. साथ ही ये हरे निशान में हैं, 7 स्टॉक्स गिरावट के दायरे में डुबकी लगा रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स 0.72 %, पावरग्रिड 0.67 %, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.54 %, टाइटन 0.50 %, भारती एयरटेल 0.46 % की मजबूती के साथ दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि फार्मा मेजर कंपनी सन फार्मा के शेयर 0.44 % की तेजी पर हैं.
एनएसई निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में बढ़ोत्तरी है, 16 शेयरों में गिरावट अधिक देखी गई है. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में बीपीसीएल 2.40 % ऊपर है एवं टाटा कंज्यूमर्स 1.17 % चढ़ा है. इतना ही नहीं एचडीएफसी लाइफ 0.91 %, टाइटन 0.81 % एवं सिप्ला 0.74 % की उछाल संग कारोबार कर रहे हैं.