Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयStock Market: अगर आप भी हैं शेयर मार्केट के शौकीन तो ये...

Stock Market: अगर आप भी हैं शेयर मार्केट के शौकीन तो ये खबर आपके लिए है

निफ्टी व सेंक्सेस दोनों के बाजार में बढ़ोत्तरी से लेकर गिरावट तक शेयरों को मजबूत होते देखा जा रहा है

Stock Market: शेयर बाजार में आज बदवाल देखने को मिल रहा है. निफ्टी व सेंक्सेस दोनों कारोबार में बढ़ोतरी करते दिख रहे हैं. जिसमें सेंसेक्स 0.14 फीसदी 91.08 प्वाइंट चढ़ते हुए 65,178 पर खुला. यदपि निफ्टी 0.15 फीसदी से 28.10 अंक चढ़ते हुए 19,375.55 पर खुला.

सेसेंक्स व निफ्टी का हाल

सेंसेक्स के तीस में बीस शेयरों में बढ़ोत्तरी और कारोबार देखने को मिल रहा है. इसके 10 शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहे हैं. साथ ही निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों को मजबूत होते देखा जा रहा है.

सेक्टरवार शेयरों

सेक्टरवार शेयरों आज आईटी, मेटल, मीडिया, ड्यूरेबल्स, कंज्यूमर, ऑटो शेयरों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. अधिक 0.55 फीसदी की उछाल मीडिया शेयरों में है. जबकि मेटल शेयर 0.13 फीसदी उंचा है. नीचे जाने वाले सेक्टर्स की बात की जाए तो 0.44 फीसदी कमजोर रियल्टी सेक्टर में है. वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज 0.25 फीसदी तक मजबूत होता दिख रहा है. फार्मा शेयरों की बात करें तो 0.20 फीसदी बढ़ रहा है.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है. ये आज के समय में 242.80 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कारोबार को बढ़ा रहा है.

सेंसेंक्स शेयरों की उछाल

सेंसेक्स जिस शेयरों में आज ऊंचाई पर जा रहा है. उसमें मारुति 1.29 , जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 4.98, टेक महिंद्रा 1.29 एचसीएल टेक लगभग 1 फीसदी से बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं पावर ग्रिड में 0.71 फीसदी की बढ़ोत्तरी है. टीसीएस, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, आईटीसी में काफी ज्यादा मजबूती देखी जा रही है.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS