Stock Market Opening: 66000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, जानें शेयर मार्केट की जोरदार ओपनिंग

Stock Market Opening: आज यानि मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में समान कारोबार है. दूसरी तरफ जापान के निक्केई में गिरावट दिख रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी लाल निशान में शामिल था. 

Stock Market Opening: शेयर बाजार की ओपनिंग आज तेजी से हुई है, 3 दिनों की छुट्टी के बाद आज स्टॉक बाजार में ट्रेड हो रहा है. जिसका प्रभाव तेजी से देखा जा रहा है. साथ ही मार्केट की ओपनिंग में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या 1300 से अधिक दिखाई दे रही है. वहीं गिरने वाले स्टॉक्स की संख्या लगभग 250 के नजदीक रही है. जबकि मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की तेजी आज लगातार जारी है. 

बाजार की ओपनिंग 

बीएसई का सेंसेक्स 93.68 अंक और 0.14 % की बढ़त के साथ 66,063 के लेवल पर ओपन किया गया है. बता दें कि, एनएसई का निफ्टी 49.95 अंक एवं 0.25%  की तेजी से 19,844 के बराबर खुला है.

सेंसेक्स व निफ्टी 

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी से उछाल देखा जा रहा है, साथ ही सिर्फ 5 शेयर ही ऐसे हैं, जिनमें गिरावट देखी गई है. जबकि निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में उछाल अभी भी बना हुआ है. इतना ही नहीं 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

प्री-ओपन में बाजार का हाल

शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज ग्लोबल बाजारों से किसी तरह का जवाब नहीं मिल रहा है. दरअसल कल रात यूएस बाजार में सपाट क्लोजिंग देखी गई है. दरअसल निफ्टी बैंक, एफएमसीजी एवं निजी बैंक को छोड़कर बाकी सारे सेक्टोरल इंडेक्स तेजी से ट्रेड कर रहे हैं. जबकि मेटल सेक्टर 1.06% एवं ऑयल एंड गैस 0.82 % ऊपर कारोबार कर रहे हैं. इतना ही नहीं मीडिया सेक्टर में 0.48 % की बढ़त हुई है. 

प्री-ओपन में बाजार का हाल 

बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 88.60 अंक मतलब 0.13 % की उछाल के साथ-साथ 66058 के बराबर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 57.50 अंक एवं 0.29 % की तेजी के साथ 19852 पर था. 

एशियाई बाजारों का हाल 

आज यानि मंगलवार की सुबह एशियाई बाजारों में समान कारोबार है. दूसरी तरफ जापान के निक्केई में गिरावट दिख रहा है. जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी लाल निशान में शामिल था.