Punjab News: दिल्ली-अमृतसर शताब्दी ट्रेन पर पथराव, एग्जीक्यूटिव क्लास सहित 2 बोगियों के शीशे टूटे

Punjab News: अमृतसर-दिल्ली के बीच चलने वाली VIP ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस पर रविवार की रात कुछ अजनबियों युवकों ने पथराव कर दिया. जिसके चलते ट्रेन की 2 बोगियों के शीशे टूट गए, राहत की बात ये है कि इससे किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इसकी शिकायत […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: अमृतसर-दिल्ली के बीच चलने वाली VIP ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस पर रविवार की रात कुछ अजनबियों युवकों ने पथराव कर दिया. जिसके चलते ट्रेन की 2 बोगियों के शीशे टूट गए, राहत की बात ये है कि इससे किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इसकी शिकायत RPF को दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई है. सोमवार को RPF और GRP ने मामले की जांच के सिलसिले में घटनास्थल का दौरा भी किया.

यह घटना दिल्ली से आ रही शताब्दी ट्रेन संख्या 12013 के साथ रात लगभग 10 बजे के आसपास घटी है. ट्रेन तकरीबन 20 मिनट लेट थी, जिसके चलते रात के समय इसे लुधियाना आउटर पर कुछ समय के लिए रोका गया. इसी बीच अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर मारने शुरू कर दिए. ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लॉस कोच K1 और C13 के शीशे टूट गए.

पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं

ट्रेन पर पथराव की यह घटना नई नहीं है. कई बार ऐसी घटनाएं भी घाट चुकी हैं. 2 महीने पहले मुम्बई से अमृतसर आ रही गोल्डन टेंपल मेल पर ब्यास के करीब पथराव किया गया था.