बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के ठोस सबूत, फिर क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी, स्वाति मालीवाल ने केंद्र सरकार और पुलिस से पूछा सवाल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस समय महिला पहलवानों द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे है. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण शरण सिंह को गुंडा बताया है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल का कहना है, “दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह […]

Date Updated
फॉलो करें:

भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस समय महिला पहलवानों द्वारा लगाए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे है. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण शरण सिंह को गुंडा बताया है. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल का कहना है, “दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ अदालत में ठोस सबूत पेश किए हैं. मैं दिल्ली पुलिस से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया, जबकि वे जानते थे कि वह पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं. केंद्र सरकार को यह भी जवाब देना चाहिए कि क्यों” उन्होंने उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की.”

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. अब कोर्ट में 18 जुलाई को तलब किया है. कोर्ट में गवाह अपनी बात पर कितना टिक पाते हैं, पुलिस क्या-क्या सबूत पेश कर पाती है. ये सुनवाई के दौरान साफ हो पाएगा.

बता दें कि मंगलवार को बृजभूषण दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. यहां एक महिला पत्रकार ने चार्जशीट को लेकर जब उनसे सवाल पूछे, तो वह भड़क गए. बृजभूषण ने अपनी गाड़ी का दरवाजा इतनी जोर से बंद किया कि पत्रकार का हाथ टूटने से बच गया. उनका माइक भी टूट गया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी पर जमकर चर्चा हो रही है.

Tags :