Namo Bharat Train: भारत के शहरी परिवहन में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के तहत शुरू की गई नमो भारत ट्रेन में सफर किया. यह यात्रा प्रधानमंत्री द्वारा साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक की गई. इस दौरान उन्होंने यात्रियों और स्कूली बच्चों से बातचीत की, जिससे यह यात्रा एक खास अवसर बन गई.
82 किलोमीटर लंबे इस RRTS कॉरिडोर का उद्देश्य दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा को तेज़, सुविधाजनक और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है. यह कॉरिडोर न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में ट्रैफिक की भीड़ को भी कम करेगा.
नमो भारत ट्रेन को तेज़ और विश्वसनीय परिवहन प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह परियोजना आधुनिक और टिकाऊ बुनियादी ढांचे का प्रतीक है, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद मिलेगी. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन में सफर कर रहे स्कूली बच्चों से मुलाकात की. बच्चों ने इस नई परिवहन सुविधा की सराहना की और उत्साहित होकर प्रधानमंत्री से बातचीत की. प्रधानमंत्री ने बच्चों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने और देश के भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने टिकाऊ और आधुनिक परिवहन प्रणाली के महत्व को रेखांकित किया, जो भारत के प्रगतिशील दृष्टिकोण का हिस्सा है.
#WATCH | Sahibabad, UP: Prime Minister Narendra Modi to undertake a ride in Namo Bharat Train from Sahibabad RRTS Station to New Ashok Nagar RRTS Station.
— ANI (@ANI) January 5, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/CBRIF5Nj94
नमो भारत ट्रेन और RRTS कॉरिडोर के उद्घाटन कोराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में परिवहन के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है. यह ट्रेन वातानुकूलित, अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस है. यात्रा का समय घटाकर यह सिस्टम न केवल लोगों की रोजमर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाएगा, बल्कि क्षेत्र कीआर्थिक और सामाजिक प्रगति में भी योगदान देगा.
#WATCH | Sahibabad, UP: Prime Minister Narendra Modi met school children as he took a ride in Namo Bharat Train from Sahibabad RRTS Station to New Ashok Nagar RRTS Station.
— ANI (@ANI) January 5, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/diwkb0bRRh
इस ट्रेन की मदद से यात्रियों को तेज़ यात्रा के साथ किफायती सेवा मिलेगी. साथ ही सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देकर प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी. यह ट्रेन भारत के आधुनिक और टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नमो भारत ट्रेन में की गई यह यात्रा न केवल एक औपचारिक उद्घाटन थी, बल्कि भारत के भविष्य की झलक भी थी. यह परियोजना NCR में यातायात की तस्वीर को बदलने के साथसाथ देश के परिवहन क्षेत्र में नए मापदंड स्थापित करेगी.