Gigi Hadid Arrested: अमेरिकी सुपरमॉडल गिगी हदीद अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. इस बार उनकी चर्चा की वजह अलग है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हाल ही में गिगी हदीद को पुलिस ने अरेस्ट किया था. बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय गिगी हदीद पर गांजा रखने का इल्ज़ाम लगा है. जिसके लिए पुलिस ने उनको ओवेन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयपोर्ट से गिरफ्तार किया.
एयपोर्ट से किया गिरफ्तार
गिगी हदीद प्राइवेट प्लेन के जरिए एक दोस्त के साथ थीं. जहां पर ओवेन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हदीद के सामान में कस्टम अधिकारियों को गांजा और गांजा के सेवन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन मिले थे. जिसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया और कैदी डिटेनशन सेंटर में ले जाया गया, जहां पर उनपर जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया गया.
गिगी ने कबूला गुनाह
गिगी हदीद और उसकी दोस्त मैक्कार्थी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर उनपे आरोप लगाए गए. गिगी ने अपने उपर लगे आरोपों को स्वीकार किया, जिसके बाद उनपर जुर्माना लगाया गया. जुर्माने के एक हजार डॉलर भरने के बाद गिगी को छोड़ दिया गया. इसके बाद गिगी की टीम की तरफ से बयान आया जिसमें कहा गया कि “गिगी मरिजुआना के साथ ट्रैवल कर रही थीं ये उन्होंने न्यूयॉर्क से ऑफिशियली तौर पर दवाई की तरह खरीदा था. उनका रिकॉर्ड साफ है’.