Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कड़ी फटकार लगाई है. उच्चतम न्यायालय की ओर से भी कहा गया कि अदालत किसी को भी स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ टिप्पणी करने की इजाजत नहीं देती है. साथ ही यह चेतावनी दी गई कि अगर फिर से इस तरह की टिप्पणी की गई तो अदालत मामले को स्वत: संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करेगी.
राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए लखनऊ की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जारी समन पर रोक लगा दी. गांधी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 4 अप्रैल के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसमें एक वकील की शिकायत पर लखनऊ की एक अदालत द्वारा जारी समन को रद्द करने से इनकार कर दिया गया था. अदालत की ओर से कहा गया था कि गांधी के बयान दुश्मनी को बढ़ावा देने के बराबर हैं.
महाराष्ट्र के अकोला जिले में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सावरकर पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद यह मामला अदालत में पहुंचा. हालांकि इस समय मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी कश्मीर दौरे पर निकले हैं. जहां वे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वहां के लोकल लोगों से मिलकर इस घटना का जायजा लेंगे.
The Supreme Court also warns Congress MP Rahul Gandhi not to make such statements in future, else he will face consequences. https://t.co/oMdmojhgsk
— ANI (@ANI) April 25, 2025
कश्मीर मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी भारत सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए आतंकियों के खिलाफ सख्त से भी सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा पीड़ितों के लिए दुख व्यक्त किया है. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान लगातार दोनों देशों के बीच रिश्ते बिगाड़ता नजर आ रहा है.