Monday, October 2, 2023
Homeराष्ट्रीयSurinder Shinda Funeral: आज होगा गायक सुरिंदर शिंदा का अंतिम संस्कार, लुधियाना...

Surinder Shinda Funeral: आज होगा गायक सुरिंदर शिंदा का अंतिम संस्कार, लुधियाना के मॉडल टाउन में आखिरी दर्शन करने पहुंचे फैंस

Surinder Shinda Funeral: पंजाब के मशहूर सिंगर सुरिंदर शिंदा का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. पंजाब के लुधियाना शहर में स्थित मॉडल टाउन एक्सटेंशन में आज दोपहर सिंगर सुरिंदर शिंदा को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. सिंगर की अंतिम यात्रा के लिए ट्रक को फूलों से सजाया गया है, ट्रक के आगे शिंदा की एक तस्वीर लगाई गई है. खुले ट्रक में सिंगर के फैंस उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

पंजाब के मशहूर लोक गायक सुरिंदर शिंदा का निधन 26 जुलाई को DMC अस्पताल में हो गया था. हालांकि उनका अंतिम संस्कार तीन के बाद किया जा रहा है क्योंकि सिंगर का बेटा और बेटी विदेश में रहते हैं. वहीं सुरिंदर शिंदा के निधन से पूरा पंजाब शोक में डूबा हुआ है.  पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से इस महान कलाकार के निधन के बाद बुधवार से ही उनके घर शोक जताने वालों का भीड़ उमड़ रही है. सुरिंदर शिंदा के निधन पर राजनीतिक, धार्मिक और फिल्मी सितारे दुख व्यक्त कर रहे हैं.

कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रहें थे सिंगर-

26 जुलाई को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में सुरिंदर शिंदा ने अंतिम सांस ली थी. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक नीजी अस्पताल में फूट पाइप का ऑपरेशन करवाया था जिसके बाद उनके शरीर में इन्फेक्शन बढ़ गया था. इस दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कतें आने लगी थी. उनकी बिगड़ती हालत को देख उन्हें लुधियाना के दीप अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया जिसके बाद उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई दिनों तक इलाज चला हालांकि अंत उन्होंने अपना दम तोड़ दिया.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS