स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया, आवास के बाहर कूड़ा फेंका

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध स्वरूप कूड़ा फेंका जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध स्वरूप कूड़ा फेंका जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

मालीवाल और उनके सहयोगियों ने विकासपुरी में सड़कों से कूड़ा उठाया, उसे तीन मिनी ट्रकों में भरा और फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल के घर पहुंचे. उन्होंने वहां जमीन पर कूड़ा फेंका, जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और वहां से हटा दिया.

स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकेंगी और यह कूड़ा विकासपुरी की सड़कों से उठाकर सीधे उनके आवास तक भेजा जाएगा. मालीवाल का कहना था कि यह कदम दिल्ली की गंदगी और केजरीवाल सरकार की नाकामियों के खिलाफ विरोध का प्रतीक है.

(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)

 

 

Tags :