Tahawwur Rana: मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा अब भारत आ चुका है. अदालत द्वारा राणा को 18 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के हिरासत में भेजा गया है. जहां उससे पूछताछ की जाएगी. मुंबई में 16 साल पहले हुए हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी. वहीं लगभग 250 लोग घायल हुए थे. इसके साथ पूरा देश दहशत में था.
NIA पूछताछ के दौरान कई सवाल करेगी. जिससे इस हमले और उसके पीछे के छुपे राज बाहर निकलेंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक राणा से आज से पूछाताछ के दौरान मुंबई हमला, डेविड कोलमैन हेडली के साथ उसके संबंधों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े कई अहम सवाल करेगी. जिससे कई राज खुल सकते हैं.
तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तानी सेना के पूर्व अधिकारी भी हैं. हालांकि अभी के समय में भारत ने खुद को राणा से अलग कर दिया है. पाकिस्तानी अधिकारी का कहना है कि राणा अब एक कनाडाई नागरिक हैं, उन्होंने पाकिस्तान से अपना सबकुछ खत्म कर लिया है. पाकिस्तान के इस बयान से विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को इस बात का डर है कि राणा कहीं कोई राज ना खोल दे. हालांकि आज के सवाल-जवाब के बाद यह पता लगेगा कि राणा बोलने के मूड में है भी या नहीं. हालांकि इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है कि राणा से क्या सवाल किए जाएंगे. लेकिन इस तरह के मामलों पर स्टडी करने वालों ने अपने हिसाब से कुछ सवालों का लिस्ट बनाया है. हो सकता है राणा से ये सारे सवाल किए जाएं.
NIA द्वारा कुछ इस तरह के सवाल पूछे जाने की उम्मीद है.