Technology: दुनिया में अधिक बार भारत कीवर्ड का इस्तेमाल, ट्विटर पर बना रिकॉर्ड

Technology: Bharat (भारत) कीवर्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. पूरे दुनिया की बात करें तो भारत कीवर्ड का उपयोग अधिक से अधिक बार किया गया है. भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर बीते दिन यानि मंगलवार को रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक दुनिया भर […]

Date Updated
फॉलो करें:

Technology: Bharat (भारत) कीवर्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. पूरे दुनिया की बात करें तो भारत कीवर्ड का उपयोग अधिक से अधिक बार किया गया है. भारत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर बीते दिन यानि मंगलवार को रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक दुनिया भर के 4 लाख 74 हजार यूजर्स ने भारत कीवर्ड का उपयोग अपने पोस्ट में किया है.

अधिक बार इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड

आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीते दिन यानि मंगलवार को 20 शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए रात्रि के भोजन के लिए निमंत्रण पत्र पर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह पर प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने के मुद्दे पर खलबली मची हुई है. जबकि सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले कीवर्ड में

1- 474k: भारत

2- 350k: बेयॉन्से

3- 284k: अनुच्छेद 1

4- 253 k: प्रादामोड

5- 165k: शिक्षक दिवस

6- 116k कार्डी

7- 110k: पुइगडेमोंट

8- 100k: क्लेम्सन

9- 100k: क्लेम्सन

10- 83k: ड्यूक

11- 81k: डब्लूडब्लूई रॉ

क्यों ट्रेंड पर ‘भारत’ कीवर्ड

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में 9- 10 सितंबर के मध्य G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. इस दरमियान विदेश से आने वाले अतिथियों को रात के भोजन में उपस्थित होने के लिए राष्ट्रपति भवन ने एक आमंत्रण पत्र भेजा है. जिसमें प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया होने की जगह पर प्रेसिडेंट ऑफ ‘भारत’ लिखे होने के कारण बहुत विवाद का मुद्दा बन गया है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!