Telangana: रेवंत रेड्डी आज पहनेंगे सीएम का ताज, कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं संग लेंगे शपथ ग्रहण

Telangana: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन आज 56 वर्षीय नेता रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. 

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • दरअसल रेड्डी ने बीते दिन मीडिया को बयान दिया कि, 7 दिसंबर को 'जनता की सरकार' सत्ता संभालेगी एवं प्रदेश के लोगों को लोकतांत्रिक और पारदर्शी शासन देगी. 

Telangana: विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन गई है, जिसके बाद कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी आज तेलंगाना के नए सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण लेने जा रहे हैं. मिली सूचना के मुताबिक शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित किया गया है. जिसका समय दोपहर 1.04 बजे रखा गया है, वहीं तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन आज 56 वर्षीय नेता रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. 

रेवंत रेड्डी होंगे दूसरे मुख्यमंत्री 

आपको बता दें कि, वर्ष 2014 में जब आंध्र प्रदेश से तेलंगाना अलग हुआ था, उसके बाद से राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर रेवंत रेड्डी शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं वह निवर्तमान मुख्यमंत्री रह चुके के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) का स्थान लेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के निर्वाचित विधायक और पिछली विधानसभा में विपक्ष के नेता मल्लू भट्टी विक्रम अर्का के तेलंगाना के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इस बात की पुष्टि अभी पार्टी के तरफ से नहीं की गई है. 

केसीआर को मिली हार 

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में केसीआर की पार्टी बीआरएस हार चुकी है. जबकि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 64 सीटों पर पूर्ण बहुमत बनाकर जीत का परचम लहराया है. साथ ही राज्य में ये पहली बार है जब कांग्रेस की सरकार अपनी सत्ता चलाने जा रही है. इतना ही नहीं तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने लोगों को शपथ समारोह का हिस्सा बनने के लिए खुला निमंत्रण दिया है. दरअसल रेड्डी ने बीते दिन मीडिया को बयान दिया कि, 7 दिसंबर को 'जनता की सरकार' सत्ता संभालेगी एवं प्रदेश के लोगों को लोकतांत्रिक और पारदर्शी शासन देगी.