पणजी: तेलुगू फिल्म निर्माता के.पी चौधरी सोमवार को उत्तरी गोवा के एक गांव में किराए के मकान में मृत मिले। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने संवाददाताओं को बताया कि तेलुगु में रजनीकांत अभिनीत "कबाली" के लिए जाने जाने वाले चौधरी (44) का शव सिओलिम गांव में किराए के घर में फंदे से लटका हुआ मिला.
उन्होंने बताया कि अंजुना थाने की सिओलिम चौकी को मौत की सूचना मिली और आगे की जांच जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम’ ने 2023 में मादक पदार्थ मामले में चौधरी को गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) अक्षत कौशल ने मीडिया को बताया कि चौधरी, जिन्हें रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'कबाली' के निर्माण के लिए जाना जाता है, का शव सिओलिम गांव के एक किराए के घर में मिला. उन्होंने कहा, "अंजुना पुलिस स्टेशन की सिओलिम चौकी को इस मामले की सूचना मिली और फिलहाल जांच जारी है. उचित समय पर पूरे विवरण को साझा किया जाएगा."
चौधरी का नाम 2023 में एक मादक पदार्थ से जुड़े मामले में भी आया था, जब उन्हें साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, इस समय उनकी मृत्यु से जुड़ी कोई जानकारी मादक पदार्थ से संबंधित नहीं है और पुलिस इसका संबंध अन्य कारणों से जोड़कर जांच कर रही है.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)