काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ी कार्रवाई में आतंकी फंडिंग में शामिल परवेज अहमद खान उर्फ पीके को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वह सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के संपर्क में था और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था. श्रीनगर की एक अदालत ने उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था, जिसके बाद यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया.
सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर और दिल्ली पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में आतंकी फंडिंग में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी परवेज अहमद खान, जिसे पीके, शेख तजामुल इस्लाम और खालिद के नाम से भी जाना जाता है, सीमा पार आतंकी संगठनों से संपर्क में था और देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था.
श्रीनगर के बेमिना स्थित फारूक कॉलोनी का रहने वाला परवेज अहमद खान जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों के आतंकियों को रसद और शरण देने में शामिल था. काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने दिल्ली पुलिस और सीआईडी सेल दिल्ली के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया. श्रीनगर की एक अदालत ने उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई.
बीते साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) पुलिस स्टेशन में परवेज अहमद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसी हफ्ते, सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की. कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने 2011 के एक मामले में आतंकी ताहिर अहमद पीर और मोहम्मद रमजान गनी की लाखों रुपये की संपत्ति जब्त की. जब्त की गई संपत्तियों में 3 कनाल और 12 मरला जमीन शामिल है.
हाल ही में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहोर इलाके में स्थित सिंबली-शजरू जंगल में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया. तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 4 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (UBGL), 4 मैगजीन, 268 कारतूस और डेटोनेटर के 4 पैकेट बरामद किए. यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है.