Budget 2024 : UP के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, योगी सरकार ने दी करोड़ों की सौगात

Budget 2024 : आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2024-25 का बजट सदन में पेश कर दिया है. विधानसभा सत्र में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश क‍िया.

Date Updated
फॉलो करें:

UP Budget 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सत्र 2024-25 का बजट पेश कर दिया है. विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश किया है. सदन में इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य विधानसभा सदस्य मौजूद रहे. सत्र 2024-25 के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपए का बजट पेश किया है. इसमें 24 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाएं भी शामिल की गई हैं.

'6 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले'

बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, हमारी सरकार ने अब तक लगभग 6 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है. उन्होने कहा, आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर केवल 2.4 प्रतिशत ही रह गई है. प्रदेश सरकार द्वारा सेमी कन्डक्टर नीति को मंजूरी दी गई है. यह नीति प्रदेश में सेमी कन्डक्टर इकाईयों की स्थापना एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी जिससे देश और विदेश से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश प्राप्त होगा. ऐसी नीति लाने वाला उत्तर प्रदेश देश का चैथा राज्य बन गया है.

'महिला के लिए कई योजनाओं की घोषणा'

सत्र 2024-2025 के बजट में सरकार ने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है. बजट पेश करते हुए, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!