कार ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, 20 फुट दूर जाकर गिरी

Viral Video : महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर कार ने महिला को जोरदार टक्कर मारी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामल को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Viral Video : महाराष्ट्र के पुणे में एक्सिडेंट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक कार चालक ने सड़क किनाके खड़ी महिला को जोरदार टक्कट मार दी. कार ने टक्कर इतनी जोर के मारी की महिला उठते हुए 20 मीटर दूर जा गिरी. पोर्श एक्सीडेंट हुए ज्यादा नहीं बीते की पुणे में एक और कार एक्सीडेंट का वीडियो सामने आ गया. 

सोशल मीडिया पर कार एक्सीडेंट का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लेकिन अब तक किसी ने इसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कि है. ना ही पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम उठाया गया है.

पुणे में एक और एक्सीडेंट

ये पूरा मामला पुणे के पिंपरी चिंचवड़ का है, यहां पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी महिला को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि महिला कई फीट पीछे दूर जाकर घायल हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई है, इस घटना का वीडिया वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

नहीं हुई कोई कार्रवाई

रिपोर्ट्स के अनुसार ये घटना 23 मई की बताई जा रही है. ये घटना करीब हिंजवडी इलाके के भुजबल चौक पर हुई थी. पुलिस ने ये कहकर अपने हाख खड़ेकर लिए कि किसी ने हमें इस बात की जानकारी नहीं दी है. अगर शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. इस घटना के बाद आरोपी खुला घूम रहा है इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने कमेंट्स किए जिसमें से एक ने लिखा ऐसा लग रहा है कि पुणे इस तरह के हादसों की राजधानी बनता जा रहा है. एक अन्य ने लिखा कि पुणे में ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का बिलकुल पालन नहीं करते हैं. एक अन्य ने लिखा कि पुणे में कार चालकों की मनमानी और पुलिस के रवैये को लेकर लोगों में नाराजगी है. एक अन्य ने लिखा कि क्या बात है, पुणे पुलिस तो लगातार एक के बाद के काण्ड किये जा रही है.

Tags :

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!