नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बेरोजगारी तथा महंगाई के मुद्दे को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश को अब महंगाई से राहत देने वाला बजट चाहिए. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ रही है.
रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोडानी सरकार ने पिछले दस सालों में केवल अपने अमीर मित्रों का ध्यान रखा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण लगातार बढ़ रही बेरोज़गारी और महंगाई ने निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए जीवन बेहद मुश्किल बना दिया है.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘दूध, आटा, दाल, पेट्रोल, डीजल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. ईएमआई और रोज़मर्रा की ज़रूरतों का बोझ हर घर पर बढ़ता जा रहा है. देश को अब महंगाई से राहत देने वाला बजट चाहिए.’’
रमेश ने सवाल किया, ‘‘क्या सरकार जनता की तकलीफें सुनकर कोई ठोस कदम उठाएगी?’’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट आगामी एक फरवरी को पेश करेंगी.
(इस खबर को भारतवर्ष न्यूज की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)