viral video: सोशल मीडिया में आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं. जिसे देखने के बाद आप जोर से हंसने लगते हैं और कभी-कभी आपको गुस्सा भी आता है और कभी आप हैरान रह जाते हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, कि यह वीडियो एक व्यक्ति के आत्महत्या के पहले का है, जिसमें वह सुसाइड से पहले अपने माता पिता को संदेश दे रहा है. इसके बाद शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होंने का बाद पूरे इलाके में सब लोग हैरान हैं है. मृतक की पहचान सुनील राजपूत के रूप में हुई है, जो सचेंडी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में सब्जी विक्रेता के रूप में काम करता था. इस सुसाइड को लेकर तरह तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं. क्योंकि फांसी लगाने से पहले इस शख्स ने दो वीडियो अपने फेसबुक पर शेयर किए जिनमें से एक वीडियो में शख्स ने यूपी पुलिस के एक थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल पर उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके लिए उसने अपनी जान देने का फैसला किया है. दूसरे वीडियो में उसने अपने परिवार से अपने इस कार्य के लिए माफी मांगी.
इस वायरल वीडियो में सुनील ने आत्महत्या करने से पहले उस पुलिसकर्मी का नाम लिया जिसने उसे परेशान किया. सुनील ने आरोप लगाया कि उसे यूपी पुलिस के उप-निरीक्षक सतेंद्र कुमार सहित दो पुलिसकर्मियों द्वारा परेशान किया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसवाले सब्जियां लेटे थे और कई बार उनसे पैसे भी छीन लेते थे.
Warning: Disturbing video, self harm
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 14, 2024
In UP's Kanpur, a vegetable vendor identified as Sunil Rajput died by suicide. In his dying declaration, Sunil alleged he was being harassed by two policemenn including UP police sub-inspector Satendra Kumar who used to take vegetables for… pic.twitter.com/nGTIocQBBO
वहीं दूसरे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील के गले में पट्टा है. उसमें उन्हें सुसाइड से पहले अपने माता-पिता से माफी मांगते देखा जा सकता है. सुनील ने अपने आखिरी वीडियो में दुखद जताते हुए कहा कि, "मम्मी हमें माफ कर दें, ठीक है.. पापा तो." इसके बाद उसने कथित तौर पर खुद को फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
UP : कानपुर में सब्जी विक्रेता सुनील राजपूत ने फांसी लगाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने 2 वीडियो बनाए। इसमें कहा कि सब इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार और सिपाही अजय यादव आए दिन फ्री में सब्जी ले जाते हैं। रुपए छीन लेते हैं, मारपीट भी करते हैं। दोनों पुलिसकर्मियों पर FIR हुई। pic.twitter.com/0sQEeTaerA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 14, 2024
इस घटना का वीडियो वायरल होंने के बाद इंटरनेट पर हलचल मच गई. वहीं, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच करने काआश्वासन दिया. हालांकि, पीड़ित द्वारा बताए गए नाम वाले अधिकारियों पर अभी तक किसी तरह की कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.