banner

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का आज होगा ऐलान, ECI 2 बजे करेगी घोषणा

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा 2 की जाएगी. इस बात की जानकारी खुद चुनाव आयोग द्वारा दी गई है. इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई थी. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Assembly Elections: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा आज चुनाव आयोग द्वारा 2 की जाएगी. इस बात की जानकारी खुद चुनाव आयोग द्वारा दी गई है. इससे पहले सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा वोटर्स की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई थी. माना जा रहा है कि दिल्ली में फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में चुनाव हो सकता है. 

चुनाव में जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में काबिज रहने की कोशिस करेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी इस बार आप सरकार को सत्ता से बाहर कर एंट्री लेने की कोशिश कर रही है. वहीं कांग्रेस भी जीत के लिए अपने सारी कोशिश लगाने में जुटी है. 

सत्ता में वापसी की कोशिश

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल सितंबर में जेल से निकलने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने घोषणआ की थी कि वो जनता से जवाब चाहते हैं. अगर जनता उन्हें वापस लाना चाहेगी तभी वो सीएम की कुर्सी पर दोबारा बैठेंगे. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा था कि जनता उन्हे वापस कुर्सी दिलाएगी. हालांकि बीजेपी भी इस चुनाव में अपनी पुरी कोशिश लगाने में जुटी है. 

नई योजनाओं का ऐलान 

जनता को रिझाने के लिए सभी पार्टियां घोषणाएं करने में जुटी है. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं और पुजारियों के लिए नई योजना का ऐलान किया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी ने भी गरीबों को उनके घरों की चाबी सौंप कर उनका भरोसा जीतने की कोशिश की है. अब आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि किसकी मेहनत रंग लाई है. 

कैसा रहा चुनाव?

आम आदमी पार्टी की ओर से अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. आम आदमी पिछले 10 सालों से सत्ता में काबिज है. 2015 चुनाव में आप ने 70 में से 67 और 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस पिछेल 10 सालों से अपना खाता भी नहीं खोल पा रही है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव एक साथ इंडिया गठबंधन के तत्वाधान में लड़ा था. वहीं विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है. 

 

Tags :