पहलगाम हमले में शामिल आतंकी की पहली तस्वीर आई नजर, हाथों में हथियार और पठानी सूट में दिखा आतंकवादी

'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. पिछले 25 सालों में यह सबसे बड़ा पर्यटकों पर आतंकी हमला था. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर लोगों पर हमला किया. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के पीछे के आतंकवादी की पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें आतंकी हाथ में हथियार लिए और पठानी सूट पहने नजर आ रहा है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि यह हमला पर्यटकों के एक समूह को निशाना बनाकर किया गया था, जो ट्रैकिंग ट्रिप के लिए सुंदर बैसरन घाटी में आए थे.

'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर बैसरन में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. पिछले 25 सालों में यह सबसे बड़ा पर्यटकों पर आतंकी हमला था. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर लोगों पर हमला किया. 

हमले का कई फोटो-वीडियो वायरल

गोलीबारी की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद कई दिल दहलाने वाले वीडियो-फोटो सामने आए हैं. जिसमें पीड़ितों और उनके परिवारों की पीड़ा का साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है. हालांकि एक आतंकी का भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें आतंकी बेखौफ होकर हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहा है. हालांकि सामने आ रही तस्वीर में आतंकी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है लेकिन पीछे से उसे देख कर यह पता चल रहा है कि उसने पठानी कुर्ता और पैजामा पहन रखा है. सुरक्षा बल द्वारा अब आतंकी की तलाश की जा रही है.

द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इतना ही नहीं एक चश्मीद ने बताया कि जब आतंकी ने उसके पति की हत्या कर दी तब उसने आतंकी से खुद को भी मार देने के लिए कहा. जिसपर आतंकी की ओर से यह कहा गया कि नहीं तूमहें नहीं मारेंगे, तुम जाकर ये सब कुछ मोदी को बताना. इस हमले से पूरे देश में मातम पसरा है. हमले को लेकर आ रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मैदान में लाश बिखरे पड़े हैं. देश में हुए इतने बड़े आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सऊदी अरब की आधी यात्रा कर के ही वापस लौट गए.

Tags :