अमेरिका से आज भारत पहुंचेगा 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड, जानें क्या है तहव्वुर राणा को लेकर खास तैयारी?

राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर केंद्रीय कारागार के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पहुंचने के बाद उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लेगी और तिहाड़ जेल में रखा जाएगा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर बुधवार को भारत लाया जा रहा है. राणा के लिए विशेष विमान तैयार किया गया है, ताकी उसे सुरक्षित रुप से भारत लाया जा सके. हालांकि बहुत लोगों के मन में सवाल है कि भारत लाने के बाद कोर्ट की कार्रवाई होने तक उसे कहां रखा जाएगा. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक  उसे तिहाड़ केंद्रीय कारागार में रखा जाएगा.

दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत में राणा पर मुकदमा चलाया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राणा को लेकर जांच अधिकारियों की विशेष टीम विशेष विमान से भारत आ रहे हैं. अमेरिका से ये विमान भारतीय समयानुसार बुधवार को शाम करीब 7:10 बजे रवाना हुआ और गुरुवार दोपहर को उसके यहां पहुंचने की उम्मीद है.

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

राणा के प्रत्यर्पण के मद्देनजर केंद्रीय कारागार के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पहुंचने के बाद उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लेगी और तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. जहां उसके रहने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत में मुकदमा चलेगा, जिसकी वजह से उसे दिल्ली में ही रखा जाएगा. इससे पहले खबर थी की उसे मुंबई भेजा जा सकता है. प्रत्यर्पण अभियान की निगरानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ-साथ एनआईए और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं.

पटियाला हाउस कोर्ट में हो सकता है पेश

तहव्वुर राणा कोई आम अपराधी नहीं है, इसलिए तैयारियां भी खास की गई है. तहव्वुर राणा को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है, जहां एनआईए जज द्वारा मामले की सुनवाई किए जाने की उम्मीद है. इतना ही नहीं सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं के कारण राणा को विशेष एनआईए जज के समक्ष वर्चुअली पेश किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर उसे शारीरिक रूप से पेश किया जाता है, तो उसे संबंधित जज के आवास पर भी पेश किया जा सकता है. क्योंकि महावीर जयंती के अवसर पर गुरुवार को अदालतें बंद रहती हैं.

Tags :