उत्तराखंड के 4 जिलों के 11 स्थानों का बदल गया नाम, सीएम धामी ने बताई वजह, देंखें पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में कई जगहों के नाम के बदलने का ऐलान किया गया है. सीएम धामी ने इसके पीछे जनभावना और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के साथ तालमेल का हवाला दिया है. हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में नामों का बदलाव किया गया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने राज्य के कई जगहों के नाम के बदलने का ऐलान किया है. यह घोषणा सोमवार को की गई है. बदले गए जगहों के नाम की लिस्ट में हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर कई स्थान के नाम शामिल हैं. 

उत्तराखंड में इन जगहों के नाम बदलने के पीछे जनभावना और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के साथ तालमेल का हवाला दिया गया है. साथ ही साथ ही देश की परंपराओं को संरक्षित करने वाले महान व्यक्तियों के योगदान को याद करके लोगों को प्रेरित करना बताया गया है. 

सीएम धामी ने दी जानकारी 

सीएम धामी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि इन स्थानों का नाम बदलने का काम जनभावना और भारतीय संस्कृति के अनुसार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे लोगों को अपनी विरासत से जुड़ने और उन लोगों से प्रेरणा लेने में मदद मिलेगी, जिन्होंने इसे आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह कदम उत्तराखंड में सांस्कृतिक पहचान और ऐतिहासिक मान्यता को मजबूत करने के राज्य सरकार के व्यापक प्रयास का हिस्सा है. सरकार द्वारा जारी किए गए लिस्ट में उत्तराखंड के चार जिलों का नाम है. जिसमें हरिद्वार, देहरादून,  नैनीताल और उधम सिंह नगर शामिल है. इन चार जिलों में कई जगहों के नाम बदले गए हैं. हालांकि विपक्षी पार्टियों ने सरकार के इस फैसले का अप्रत्यक्ष रुप से विरोध जताया है. 

विपक्ष ने बोला हमला

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम न तो नाम बदलने के पक्ष में हैं और न ही इसके खिलाफ है. हम बस यह बताना चाहेंगे कि नाम बदलना भाजपा का एजेंडा बन गया है, क्योंकि उनके पास असली काम के तौर पर दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले साढ़े आठ साल पूरी तरह से विफल रहे हैं और जनता उनसे सवाल कर रही है. जिसकी वजह से वे जनता का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलने का नाटक कर रहे हैं. 

हरिद्वार जिला

  • औरंगजेबपुर - शिवाजी नगर
  • जंजियाली - आर्य नगर
  • चौधपुर - ज्योतिबा फुले नगर
  • मोहम्मदपुर जाट - मोहनपुर जाट
  • खानपुर कुरेशी - अशोक नगर
  • धीरपुर - नंदपुर
  • खानपुर - श्रीकृष्णपुर
  • अकबरपुर फाजलपुर - विजयनगर

देहरादून जिला

  • पीरूवाला - रामजीवाला
  • पीरूवाला (विकासनगर ब्लॉक) - केसरी नगर
  • चौधपुर खुर्द - पृथ्वीराज नगर
  • अब्दुल्लापुर - दशरथ नगर

नैनीताल जिला

  • नवाबी रोड - अटल मार्ग
  • पनचक्की से आईटीआई मार्ग - गुरु गोवलकर मार्ग

उधम सिंह नगर जिला

  • नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी - कौशल्या पुरी
Tags :